भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रेसवार्ता में किया दावा
Hazaribagh: देश में नरेन्द्र मोदी की आंधी चल रही है और इस बार भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे 400 सीट जीतने जा रही है. हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे. यह बात भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कही. उन्होंने कहा कि पूरे हजारीबाग क्षेत्र में नरेन्द्र मोदी और मनीष जायसवाल के किए कार्यों की सराहना हो रही है. भाजपा हजारीबाग में जीत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ी जीत दर्ज करेगी. भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के आवास पर रविवार को प्रेसवार्ता में दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस की नीति देश को तोड़ने की रही है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकसित भारत बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है. राज्यसभा सांसद ने लोकसभा चुनाव में मनीष जायसवाल को जिताने की अपील की. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, प्रदीप प्रसाद, अनिल मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, हरीश श्रीवास्तव कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-गुजरात : सूरत क्राइम ब्रांच ने मौलवी मोहम्मद सोहेल को गिरफ्तार किया, हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप
[wpse_comments_template]