Search

पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के मनीष की मौत

Rohtas: पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के मनीष रंजन की भी मौत हो गई. मनीष आईबी अधिकारी थे. वर्तमान में हैदराबाद में तैनात थे. वे अपने परिवार के साथ घूमने गए थे. आतंकियों ने नाम पूछने के बाद मनीष को परिवार के सामने ही गोली मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की खबर जब गांव में पहुंची तो पूरा परिवार शोक में डूब गया. परिवार के सदस्यों का कहना है कि यह एक कायराना हरकत थी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. मनीष के चाचा आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए और सरकार को आतंकवादियों को खत्म करना चाहिए. मगलवार को हुई घटना के बाद पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश है. आतंक के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है. घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह हमले की जानकारी मिलते ही देर शाम श्रीनगर पहुंच गए. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का आधिकारिक दौरा बीच में छोड़ भारत लौटने का निर्णय लिया और मंगलवार रात ही स्वदेश रवाना हो गए. इसे भी पढ़ें- खड़गे">https://lagatar.in/kharge-and-rahul-talked-to-amit-shah-over-phone-and-inquired-about-the-situation/">खड़गे

व राहुल ने अमित शाह से फोन पर की बात, स्थिति की जानकारी ली

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp