New Delhi : दिल्ली शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को एक बार फिर CBI को मनीष सिसोदिया की रिमांड दे दी है. सिसोदिया 3 अप्रैल तक CBI की कस्टडी में रहेंगे. अभी वह 22 मार्च तक ED की कस्टडी में हैं. दिल्ली शराब नीति केस में ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की रिमांड बढ़ाकर 22 मार्च तक कर दी थी.
बता दें कि मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को अरेस्ट किया था. उस वक्त CBI को पांच दिन की कस्टडी मिली थी, जिसे बाद में दो दिन और बढ़ा दिया गया था. इसके बाद सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था. ED ने तिहाड़ से ही 9 मार्च को सिसोदिया को अरेस्ट करके रिमांड पर लिया था.
सिसोदिया का मोबाइल डेटा खंगाल रहा ED
ED ने कोर्ट को बताया कि LG ने जब इस मामले की शिकायत की तो सिसोदिया ने अपना फोन बदल दिया था. जांच के क्रम में एजेंसी ने उनके मोबाइल डेटा को फिर से निकाल लिया है. अब एजेंसी उनके ईमेल और मोबाइल फोन से निकाले गए डेटा का एनालिसिस कर रही है. ED ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया से अभी और कई सवाल करने हैं.
इसे भी पढ़ें : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भगौड़ा घोषित, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर
[wpse_comments_template]