Search

मनीष सिसोदिया ने कहा, दो-चार दिन में CBI मुझे गिरफ्तार कर लेगी, 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी वर्सेज भाजपा होगा…

NewDelhi : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवादित कही जा रही शराब नीति को देश की बेस्ट पॉलिसी करार देते हुए कहा कि जिस शराब नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, मैं कहना चाहता हूं कि यह देश की सबसे अच्छी पॉलिसी है. सिसोदिया ने भाजपा पर हल्ला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का जिस तरह से देशभर में नाम हो रहा है, उससे ये लोग परेशान हैं. कहा कि अरविंद केजरीवाल की सबसे बड़ी ताकत है कि वे कट्टर ईमानदार हैं. उन्हें काम करना आता है. उन्होंने एजुकेशन, हेल्थ ठीक करके दिखा दिया. सिसोदिया ने कहा कि उनकी वजह से भारत का नाम रोशन हो रहा है इसलिए केजरीवाल के स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री के यहां छापे मारे जा रहे हैं. उन्होंने सफाई दी कि मैंने भ्रष्टाचार नहीं किया, बस यह किया है कि मैं अरविंद केजरीवाल का एजुकेशन मिनिस्टर हूं. कहा कि दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. प्रधानमंत्री को यह शोभा नहीं देता. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-police-received-threat-from-pakistans-whatsapp-number-then-26-11-like-terrorists-will-attack/">मुंबई

पुलिस को पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से मिली धमकी, फिर 26/11 जैसा आतंकी हमला करेंगे…

केजरीवाल आम लोगों के लिए 24 घंटे सोचते हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम ने कहा कि केजरीवाल आम लोगों के लिए 24 घंटे सोचते हैं. आरोप लगाया कि मोदीजी अपने चंद दोस्तों के बारे में सोचते हैं, यह सोचते हैं कि कैसे सरकारें गिराई जायें. कहा कि 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी वर्सेज भाजपा होने जा रहा है. अबतक लोग पूछते थे कि मोदी वर्सेज कौन, आज पूरा देश अरविंद केजरीवाल की ओर देख रहा है मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 19 अगस्त को न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर दिल्ली के एजुकेशन मॉडल को लेकर छपी खबर दिखाई, उन्होंने कहा कि भारत के एजुकेशन मॉडल को दुनिया के सबसे बड़े अखबार ने ऐसा दिखाया, जिससे दुनिया प्रेरित हो सके, यह हमारे लिए गर्व की बात है. इसे भी पढ़ें : हिमाचल">https://lagatar.in/due-to-heavy-rains-in-himachal-railway-bridge-over-chakki-river-washed-away-in-kangra-many-missing-10-12-houses-were-drowned-in-the-river/">हिमाचल

में भारी बारिश से त्राहिमाम, कांगड़ा में चक्की नदी पर बना रेलवे पुल बहा, कई लापता, 10 -12 घर नदी में समा गये

ऊपर के ऑर्डर से  छापा मारा गया 

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी अखबार के फ्रंट पेज पर डेढ़ साल पहले कोरोना काल में गंगा में बहाई गयी लाशों की तस्वीर छपी थी, इस पर हमें शर्म आयी थी. अब जो खबर छपी है, वह मेरी उपलब्धि नहीं है बल्कि दिल्ली के टीचर्स और बच्चों की मेहनत है. मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के छापे को लेकर कहा कि कल मेरे घर CBI के अधिकारी आये थे, सचिवालय में मेरे ऑफिस में भी रेड डाली गयी. आरोप लगाया कि ऊपर के ऑर्डर से उनसे यह सब कराया जा रहा है.

मेक इंडिया नंबर 1 के लॉन्च होते ही CBI का छापा

मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में यही फर्क है कि केजरीवाल अच्छे काम की प्रशंसा करते हैं, उससे सीखते हैं और मोदीजी अच्छे काम को रोकना चाहते हैं.कहा कि दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने मेक इंडिया नम्बर वन कैम्पेन लॉन्च किया. इसपर मोदीजी को भी गर्व होना चाहिए था. सपोर्ट करना चाहिए था, लेकिन इसके दो दिन के अंदर मोदीजी ने केजरीवाल के एजुकेशन मिनिस्टर (सिसोदिया) पर रेड करा दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp