Search

मनीष सिसोदिया को मिलना चाहिए भारत रत्न : केजरीवाल

Ahmadabad  : गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई रेड की आलोचना करते हुए कहा है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए. मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में सुधार किया, जो अन्य पार्टियां 70 सालों में नहीं कर पाईं. ऐसे व्यक्ति को भारत रत्न मिलना चाहिए. पूरे देश की शिक्षा प्रणाली उन्हें सौंप दी जानी चाहिए. लेकिन इसके बजाय, उन्होंने उन पर सीबीआई छापेमारी की गई है. आज हमारे साथ दुनियाभर के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को मैं अपने साथ लेकर आया हूं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी माना कि वो दुनिया के सबसे बेहतर शिक्षा मंत्री हैं.

गुजरात के लोगों से केजरीवाल का वादा

अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि गुजरात की सरकारी डिस्पेंसरी का बहुत बुरा हाल है. ये इसलिये है ताकि लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़े. प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना बहुत महंगा पड़ जाता है. हमने दिल्ली में अस्पताल ठीक किये हैं, मोहल्ला क्लीनिक ठीक किए हैं और इलाज मुफ्त कर दिया है. अब गुजरात में भी सरकार बनने के बाद हम लोगों को मुफ्ट इलाज देंगे, दवाइयां भी फ्री देंगे. उन्होंने कहा कि हम मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, सरकारी अस्पतालों को शानदार बनायेंगे. नये अस्पताल भी तैयार करेंगे. इसे भी पढ़ें –धनबाद">https://lagatar.in/case-against-congress-leaders-chidambaram-salman-khurshid-digvijay-dismissed-in-dhanbad-court/">धनबाद

कोर्ट में कांग्रेस नेता चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय के खिलाफ मुकदमा खारिज

सिसोदिया का दावा- मेरे पास बीजेपी नेता की रिकॉर्डिंग

दिल्ली में शराब घोटाले में फंसे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी तोड़ने का बीजेपी की तरफ से ऑफर मिला था. कहा गया था कि अगर पार्टी तोड़ दी गई तो उनके ऊपर लगे केस वापस हो जाएंगे. अब आम आदमी पार्टी की तरफ से एक और दावा हुआ है. पार्टी के मुताबिक उनके पास बीजेपी नेता की रिकॉर्डिंग मौजूद है और जरूरत पड़ने पर उसे जारी भी किया जा सकता है. मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर भी साफ कर दिया है कि वे किसी भी पद के लालच में अपनी पार्टी के साथ गद्दारी नहीं करने वाले हैं. वे लिखते हैं कि अरविंद केजरीवाल जी मेरे राजनैतिक गुरु है, उनसे कभी ग़द्दारी नहीं करूंगा. मैं CM बनने नहीं आया, मेरा सपना है- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत न 1 देश बनेगा. पूरे देश में ये काम केवल केजरीवाल जी कर सकते हैं.

सिसोदिया का आरोप क्या है?

अब जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि "मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा, लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं, जो करना है कर लो. इसे भी पढ़ें – कैंब्रियन">https://lagatar.in/students-honored-with-achievers-award-at-cambrian-public-school/">कैंब्रियन

पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को अचीवर्स अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp