Search

कांड्रा : नौवें दिन भी नहीं मिला मनीष, वापसी के लिए महिलाएं थाना में जमीन पर बैठीं, दुकानें रहीं बंद

https://www.youtube.com/watch?v=jnjlQOvsQYc&feature=youtu.be

Kandra : कपड़ा व्यवसायी देबू अग्रवाल के पुत्र मनीष अग्रवाल के गायब होने के चर्चित मामले में नौवें दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं और मनीष का सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि कांड्रा पुलिस व्यवसायी पुत्र मनीष अग्रवाल की वापसी के लिए एड़ी-चोटी एक किए हुए है. मनीष के गायब होने व अभी तक उसका कुछ भी सुराग नहीं मिलने के विरोध में कांड्रा के व्यवसायियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें और प्रतिष्ठानों को बंद रखा है. इधर परिवार और स्थानीय महिलाओं ने सुबह से थाना में धरना दे दिया है. महिलाएं थाना में जमीन पर बैठ गई हैं. पुलिस के आश्वासन के बाद भी वे उठने को तैयार नहीं हैं. महिलाओं ने मनीष की घर वापसी तक वहीं बैठे रहने का निर्णय लिया है. व्यवसायियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. एक भी दुकान नहीं खुली हैं. हालांकि पुलिस उससे बरामद करने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रखी है. पुलिस अभी तक दर्जनों जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है. मनीष के मित्रों से लेकर सगे संबंधियों तक से जानकारी जुटाने का पुलिस प्रयास कर रही है. पुलिस लगातार टीम बनाकर एक साथ कई जगह हाथ-पांव मार रही है. इसके बावजूद अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. [caption id="attachment_163488" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/KANDRA-BAND-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> कांड्रा में बंद सभी दुकानें.[/caption]

पुलिस ने जारी किया है इश्तेहार, हाई प्रोफाइल हुआ मामला, कई नेता पहुंचे देबु के घर

मनीष की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा सोमवार को बाकायदा इश्तेहार भी जारी किया गया है. इधर देबू अग्रवाल के घर मातम का माहौल छा गया है. उनकी पत्नी पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है और कभी-कभी वह बेसुध भी हो जा रही हैं. व्यवसायी पुत्र के लापता होने का मामला अब हाई प्रोफाइल हो गया गया है. व्यवसायी के घर पर सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, भाजपा नेता गणेश महाली से लेकर माझी परगना महाल सहित कई संगठनों के लोग और व्यापारी वर्ग के कई शुभचिंतक व्यवसायी देबु अग्रवाल के घर पहुंचकर ढांढस बंधा चुके हैं.

पुलिस लगातार कर रही प्रयास

[caption id="attachment_163498" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/manish-300x212.jpg"

alt="" width="300" height="212" /> लापता व्यवसायी पुत्र मनीष.[/caption] थाना प्रभारी राजन कुमार ने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता के साथ मनीष की घर वापसी का प्रयास कर रही है. इसके लिए अलग-अलग टीम बना कर लगातार छापामारी की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp