Search

मां काली की महिमा से गूंजेगा मनीटोला, 25 से 27 मई तक होगा भव्य "बड़ा पूजा" का आयोजन

Ranchi : हिनू के मनीटोला स्थित मां काली मंदिर में इस वर्ष भी जय मां काली जगदंबा ट्रस्ट के तत्वावधान में पारंपरिक भव्यता और श्रद्धा के साथ तीन दिवसीय बड़ा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 25 मई से 27 मई तक भक्तिभाव, सांस्कृतिक गरिमा और आध्यात्मिक ऊर्जा के वातावरण में सम्पन्न होगा. ट्रस्ट के सचिव पवन पासवान ने जानकारी दी कि पूजा कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है. पूजा की शुरुआत प्रतिदिन प्रातः 3 बजे से होगी. इस वर्ष आयोजन स्थल को विशेष रूप से कृष्णलीला और पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आधारित रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र को लगभग 2 किलोमीटर तक भव्य प्रकाश से आलोकित किया जाएगा.   कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है: 25 मई (पहला दिन): भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मां काली की झांकी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु नगर भ्रमण करेंगे   26 मई (दूसरा दिन): मुख्य पूजा प्रातः 3 बजे प्रारंभ होगी. पूजा उपरांत श्रद्धालुओं के बीच भोग-प्रसाद का वितरण किया जाएगा   27 मई (तीसरा दिन): आयोजन के अंतिम दिन जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मां काली की महिमा का संगीतमय गुणगान करेंगे   ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर मां काली के इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनें और पुण्य लाभ अर्जित करें   इसे भी पढ़े -RTE">https://lagatar.in/lottery-process-for-admission-to-25-seats-under-rte-act-on-may-21/">RTE

अधिनियम के तहत 25 फीसदी सीटों पर नामांकन के लिए लॉटरी प्रक्रिया 21 मई को
Follow us on WhatsApp