Chaibasa : मंझारी प्रखंड के रोलाडीह गांव के मालीरूमा टोला की एक युवती शर्मिला गागराई (19 वर्ष) का शव गुरुवार को गांव से कुछ दूर नदी किनारे बरामद किया गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर मंझारी थाना में मामला दर्ज कराया है. परिजनों के मुताबिक मंगलवार को घर से घूमने के लिए बाहर निकली. इसके बाद से उसका पता नहीं चला. इस संबंध में रिश्तेदारों के पास जाकर खोजबीन की गई, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया. गुरुवार सुबह गांव से कुछ दूर स्थित एक नदी के पास से उसका शव दोपट्टा से एक पेड़ पर लटका हुआ मिला.
इसे भी पढ़ें : भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर
ग्रामीण नदी में नहाने के लिए गए तब युवती को लटका हुआ पाया. ग्रामीणों ने उर्मिला गागराई के रूप में उसकी पहचान की. इसके बाद परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन नदी किनारे पहुंचे. कुछ देर बाद मंझारी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को सदर अस्पताल चाईबासा पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इधर, पुलिस ने परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक उसका प्रेमी बुलाकर ले गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी.