alt="" width="300" height="225" /> Manjhari / Chaibasa : पश्चिम सिंहभम के एसएस प्लस टू हाई स्कूल मंझारी की दो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर स्कूल में हड़कंप मच गया है. एक सप्ताह पूर्व स्कूल के लगभग 300 विद्यार्थियों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई. रिपोर्ट में दो छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाये जाने का खुलासा हुआ है. जिसके बाद स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया. फिलहाल पॉजिटिव पाए जाने वाली दोनों छात्राओं में कोरोना से जुड़े कोई लक्षण नहीं देखने को मिले हैं, दोनों को होम क्वारांटाइन कर दिया गया है. हालांकि दूसरी ओर, पॉजिटिव मिलने से बच्चों में डर का महौल बना हुआ है. सैनिटाइजेशन के दौरान छात्राओं को स्कूल के ग्राउंड में बैठाकर रखा गया. पूरी तरह सैनिटाइजेशन के बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश दिया गया. हालांकि अभी तक कोई पदाधिकारी द्वारा स्कूल बंद करने का आदेश नहीं दिया गया है. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के गाइडलाइन पालने करने का आदेश स्कूल प्रबंधक को दिया है. गौरतलब है कि करीब एक माह पहले राज्य सरकार ने हाई स्कूल को खोलने का आदेश दिया था. तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं, इस बीच दो छात्राओं के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. [caption id="attachment_150072" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="225" /> क्लासरूम को सैनिटाइज किया गया.[/caption] [wpse_comments_template]
Leave a Comment