Search

कल राजकीय सम्मान के साथ होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, सात दिन का राजकीय शोक घोषित

LagatarDesk :  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल शनिवार को राजघाट के पास राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. मनमोहन सिंह की बेटी अमेरिका में रहती है, उनका लौटने का इंतजार किया जा रहा है. वह देर रात एक बजे दिल्ली पहुंचेंगी, जिसके बाद पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार किया जायेगा. कल सुबह उनका शरीर आठ से 10 बजे तक कांग्रेस मुख्यालय में रखा जायेगा. इधर केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. वहीं कांग्रेस ने भी आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर देर रात एम्स से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया. बता दें कि मनमोहन सिंह का निधन गुरुवार देर रात हो गया था. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. गुरुवार देर शाम सांस लेने में की तकलीफ होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp