Search

मन की बात : पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ, संविधान दिवस, WAVES समिट पर चर्चा की

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के अंतिम रविवार को 117वीं बार मन की बात में संविधान दिवस और महाकुंभ का जिक्र किया. प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कहा कि जब हम कुंभ में भाग लें, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लें. बता दें कि अगले साल 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. संगम तट पर जोरदार तैयारियां चल रही हैं. बताया जाता है कि पहली बार कुंभ आयोजन में Al चैटबॉट का प्रयोग किया जायेगा. इस कारण 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी. Al चैटबॉट से कोई भी टेक्स्ट टाइप कर या बोलकर किसी भी तरह की सहायता मांगी जा सकती है. पीएम ने कहा, `डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच पायेंगे. यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थानों तक पहुंचने में भी मदद करेगा.  महाकुंभ` को एकता का महाकुंभ बताते हुए पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे समाज से नफरत और विभाजन को दूर करने का संकल्प लेकर इसमें शामिल हों. पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को लेकर कहा, जब हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं, तो हमारी क्रिएटर इकोनॉमी एक नयी ऊर्जा ला रही है. मैं भारत के एंटरमेंट और क्रिएटिव इंडस्ट्री से आग्रह करूंगा कि आप वेव्स शिखर सम्मेलन का हिस्सा जरूर बनें.`

संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com वेबसाइट बनाई गयी

संविधान दिवस के बारे में बताया कि 26 नवंबर से संविधान दिवस को लेकर एक साल तक चलने वाले कई कार्यक्रम किये गये हैं. नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com वेबसाइट भी बनाई गयी है. इसमें कोई भी संविधान की प्रस्तावना पढ़कर वीडियो अपलोड कर सकते हैं. अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ा जा सकता है. संविधान के बारे में सवाल पूछा जा सकता है. पीएम ने कहा, अगले साल देश में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES समिट) का आयोजन होने वाला है. उदाहरण देते हुए कहा कि आपने दावोस के बारे में सुना होगा जहां दुनिया के अर्थजगत के महारथी जुटते हैं.

WAVES समिट में दुनिया भर से मीडिया और मनोरंजन जगत के लोग भारत आयेगे

उसी तरह WAVES समिट में दुनिया भर से मीडिया और मनोरंजन जगत के लोग भारत आयेगे. कहा कि WAVES समिट भारत को ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम श्री मोदी ने कहा, मन की बात यानी MKB में KTB यानी कृष, तृष और बाल्टीबॉय की चर्चा कर रहा हूं. याद दिलाया कि ये बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज हैं ये तीनों हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में जानकारी देते हैं, जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती. जान लें कि इसका दूसरा सीजन खास अंदाज में गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुआ.

बस्तर ओलिंपिक से बस्तर में एक नयी क्रांति जन्म ले रही है

पीएम ने कहा, पहली बार हुए बस्तर ओलिंपिक से बस्तर में एक नयी क्रांति जन्म ले रही है. खुशी की बात है कि बस्तर ओलिंपिक का सपना साकार हुआ है. यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है. बताया कि इसका शुभंकर है वन भैंसा` और पहाड़ी मैना.  इसमें बस्तर की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखती है. कालाहांडी सब्जी क्रांति पर कहा,  मैं ओडिशा के कालाहांडी में हुई सब्जी क्रांति की बात करना चाहता हूं, जहां कभी किसान पलायन को मजबूर थे, आज वहां गोलामुंडा ब्लॉक सब्जी का हब बन गया है.

राज कपूर ने  फिल्मों से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया

श्री मोदी ने मन की बात में फिल्म, कालाहांडी की सब्जी क्रांति और कुरुक्षेत्र के मलेरिया रोकथाम के प्रयासों के बारे में भी चर्चा की. राज कपूर की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी फिल्मों से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया. मो रफी साहब पर चर्चा करते हुए कहा, उनकी उन्होंने अपनी आवाज से हर भावना को जीवंत कर दिया तेलुगु सिनेमा के अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू का जिक्र किया.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp