Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत संकुरा व बिनुआं गांव के बीच रविवार की रात में रास्ते पर ऊंचाई से गिरने से बिनुआं निवासी 70 वर्षीय रांगो चेरोवा की मौत हो गई है. मामले में चिरिया ओपी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रांगो रविवार को किसी परिचित के घर दूसरे गांव संकुरा गया था. रात करीब 8 बजे वह संकुरा से घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में ऊंचाई वाले स्थान से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में परिजन उसे इलाज के लिए चिरिया स्थित सेल अस्पताल ले गए. इसे भी पढ़ें : आपदा">https://lagatar.in/decision-in-disaster-meeting-all-schools-and-colleges-will-open-in-17-districts-classes-above-9-will-open-in-7-districts/">आपदा
की बैठक में निर्णयः 17 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, 7 जिलों में 9 से ऊपर की कक्षाएं खुलेंगी सोमवार की सुबह परिजन उसे लेकर मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया. उसके बाद उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से राउरकेला ले जाया जा रहा था, परंतु सीएचसी से निकलने के कुछ मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : ऊंचाई से गिरे 70 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत

Leave a Comment