Search

मनोहरपुर : लाईलोर में सारंडा वन प्रमंडल का 74वां वन महोत्सव आयोजित

Manoharpur (Ajay singh) : सारंडा वन प्रमंडल के समता (जराईकेला) वन प्रक्षेत्र के तत्वाधान में 74वां वन महोत्सव गुरुवार को मनाया गया. मनोहरपुर के लाईलोर स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर (भाग-2) जिप सदस्य सह जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं विशिष्ट अतिथि समठा वनप्रक्षेत्र के प्रभारी रेंजर शंकर भगत, मुखिया बिरसा कंडूलना, पंसस, मुंडा समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वन विभाग द्वारा अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि जंगल व पेड़-पौधे हमारे जीवन का मूल आधार है. इसके बगैर हम एक पल भी जीवित नहीं रह सकते हैं. अंधाधुंध पेड़ो की कटाई के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है. हमें लकड़ी की जगह गैस का इस्तेमाल इंधन के रूप में करना चाहिए. वन की सुरक्षा के लिए हम सभी को 10-10 पौधे अवश्य लगाने चाहिए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-distribution-of-anti-malarial-goods-in-rural-areas/">चाईबासा

: ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोधी सामानों का किया गया वितरण

वन व पर्यावरण की रक्षा का किया आह्वान

[caption id="attachment_712727" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/manohapur-wan-mahotsaw-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चे व अन्य लोग[/caption] सारंडा, समठा वनप्रक्षेत्र के रेंजर शंकर भगत ने कहा कि वनपर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है. पेड़-पौधों से ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है. बच्चे देश के भविष्य हैं. इसलिए वन व पर्यावरण की रक्षा में वे अहम भूमिका निभा सकते हैं. वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु आपको अपने परिवार व समाज को वन व पर्यावरण की रक्षा हेतु जागरूक करने की जरूरत है. मुखिया बिरसा कंडूलना व पंसस तारा सोय ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, लाईलोर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक मानकी सुलांकी व स्कूल के बच्चों ने भी पेड़-पौधे व पर्यावरण पर अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने स्कूल परिसर मैदान में पौधरोपण किया. वहीं समता रेंज के रेंजर शंकर भगत ने सारंडा के विभिन्न वन समितियों को टॉर्च प्रदान किए. मौके पर वनपर्यावरण प्रेमी इरूश खाखा, पार्वती खलखो एवं वनरक्षी बलराज महतो, मनोज मुंडू, कमल सुंडी, जयपाल बिरुवा, अमृत सुंडी, कार्तिक उरांव, संगीता लकड़ा, सावन सांडील, विकास जमुदा समेत स्कूली बच्चे उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp