: ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया रोधी सामानों का किया गया वितरण
वन व पर्यावरण की रक्षा का किया आह्वान
[caption id="attachment_712727" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चे व अन्य लोग[/caption] सारंडा, समठा वनप्रक्षेत्र के रेंजर शंकर भगत ने कहा कि वनपर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है. पेड़-पौधों से ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है. बच्चे देश के भविष्य हैं. इसलिए वन व पर्यावरण की रक्षा में वे अहम भूमिका निभा सकते हैं. वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु आपको अपने परिवार व समाज को वन व पर्यावरण की रक्षा हेतु जागरूक करने की जरूरत है. मुखिया बिरसा कंडूलना व पंसस तारा सोय ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. वहीं, लाईलोर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक मानकी सुलांकी व स्कूल के बच्चों ने भी पेड़-पौधे व पर्यावरण पर अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने स्कूल परिसर मैदान में पौधरोपण किया. वहीं समता रेंज के रेंजर शंकर भगत ने सारंडा के विभिन्न वन समितियों को टॉर्च प्रदान किए. मौके पर वनपर्यावरण प्रेमी इरूश खाखा, पार्वती खलखो एवं वनरक्षी बलराज महतो, मनोज मुंडू, कमल सुंडी, जयपाल बिरुवा, अमृत सुंडी, कार्तिक उरांव, संगीता लकड़ा, सावन सांडील, विकास जमुदा समेत स्कूली बच्चे उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment