Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड में गुरुवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक करोड़ रुपए के साथ मनोहरपुर के कोयना प्रक्षेत्र, पोड़ाहाट, आनंदपुर एवं सोंगरा चक्रधरपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) विजय कुमार और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया है. इस बावत मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में ढाई हजार रुपए घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी. [caption id="attachment_318038" align="aligncenter" width="360"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Manoharpur-Renjar-360x504.jpg"
alt="" width="360" height="504" /> रेंजर के सरकारी आवास से जब्त नोटों का बंडल.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-peace-committee-meeting-held-for-peace-in-the-city/">चक्रधरपुर
: शहर में अमन-चैन के लिए शांति समिति की हुई बैठक रेंजर का कंप्यूटर ऑपरेटर भी धराया
इसके बाद एसीबी के डीएसपी एस तिर्की के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान वादी से घूस लेते हुए रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद टीम ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली, तो वहां से 99 लाख 2 हजार 540 रुपए नकद बरामद किए गए. एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर जामशेदपुर ले गई है. वहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment