रोपवे हादसा : बचाव अभियान चलने तक न प्रधानमंत्री और न गृहमंत्री ने की सीएम हेमंत से बातचीत
पीछे के दरवाजे से आनेवाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा
[caption id="attachment_289042" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="275" /> सभा में उपस्थित जनसमुदाय.[/caption] दूसरी तरफ आयोजित सभा में मुख्य वक्ता जयराम महतो ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में नौकरी के पदों पर पिछले दरवाजे से आनेवाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि फर्जी सर्टिफिकेट से पुलिस, हवलदार, पीओ, मास्टर बनेंगे तो यह स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आप सामने के दरवाजे से आएंगे तो आपका फूल माला से स्वागत होगा. चोर की तरह पीछे के दरवाजे से आएंगे तो यह स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने भाषा और खतियान की लड़ाई को जायज बताते हुए लोगों को इस आंदोलन में आगे आने की बात भी कही
सभा में इनका रहा योगदान
सभा को अमित महतो समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ. दिलीप महतो ने किया. आयोजन को सफल बनाने में गोवर्धन ठाकुर, सुशांत नायक, डॉ. अशोक महतो, गोवेर्धन महतो, उरकिया के संतोष महतो के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें: बिरसा">https://lagatar.in/civil-aviation-ministry-should-ensure-arrangements-for-night-halt-of-the-plane-at-birsa-munda-airport-hemant-soren/">बिरसामुंडा एयरपोर्ट पर प्लेन के नाइट हाल्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करे नागर विमानन मंत्रालय: हेमंत सोरेन [wpse_comments_template]

Leave a Comment