Search

मनोहरपुर: गोपीपुर में प्रशासन ने किया अवैध बालू जब्त, जमीन मालिक और बालू माफिया पर होगी कार्रवाई

Manoharpur: अवैध बालू भंडारण की सूचना पर बुधवार को मनोहरपुर के अंचलाधिकारी रविश राज सिंह व थाना प्रभारी अमित कुमार के संयुक्त नेतृत्व में प्रखंड प्रशासन ने गोपीपुर नदी घाट के किनारे छापामारी की. इस दौरान सीओ ने गोपीपुर में अवैध बालू का भंडारण पाया. इसे जब्‍त कर वह आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर:">https://lagatar.in/manoharpur-two-girl-students-of-class-one-ran-away-from-the-hostel-of-the-school-handed-over-to-the-relatives-with-the-help-of-police/">मनोहरपुर:

स्कूल के हॉस्टल से कक्षा एक की दो छात्राएं भागीं, पुलिस की मदद से परिजनों को सौंपा

60-70 गाड़ी अवैध बालू का भंडारण

मामले को लेकर सीओ रविश राज सिंह ने बताया कि गोपीपुर गांव में अवैध बालू का भंडार बरामद किया गया है. जिसमें लगभग 60-70 गाड़ी अवैध बालू का भंडारण है. जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिये खनन विभाग को लिखा जा रहा है. सीओ ने कहा कि इसे लेकर जांच के क्रम में बालू का भंडारण करनक वाले माफिया समेत जमीन के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें:मांडर">https://lagatar.in/mander-vis-by-election-commission-sent-notice-to-four-candidates-including-dev-kumar-dhan/">मांडर

विस उपचुनाव : देव कुमार धान समेत चार प्रत्याशियों को आयोग ने भेजा नोटिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp