Search

मनोहरपुर : आईपीईएस के प्रिंसिपल को एआईएमए ने किया सम्मानित

Manoharpur (Ajay Singh) : एआईएमए (दिल्ली) द्वारा शुक्रवार को दिल्ली स्थित एस्टियन ऑडिटोरियम में आयोजित 27 वां सम्मेलन के मौके पर मनोहरपुर आईपीईएस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मो. उमर को सम्मानित किया गया. एआईएमए के द्वारा मो. उमर को मैनेजमेंट ऑफ मास्टर डिग्री कोर्स में अव्वल आने पर उन्हें परास्नातक उपाधि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. उनके इस उपलब्धि पर उनके परिवार एवं इष्ट मित्रों ने उनका हौसला अफजाई करते हुए खुशी जाहिर की है. उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में मिल का पत्थर साबित होगी. वहीं मो. उमर ने भी अपने परिजन, मित्र समेत मनोहरपुरवासियों के इस प्यार व स्नेह पर खरा उतरने का भरोसा जताया है.
इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-the-outline-of-the-movement-for-the-proposed-strike-from-september-20-in-ucel-is-ready/">जादूगोड़ा

: यूसील में 20 सितंबर से प्रस्तावित हड़ताल को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp