Search

घाटशिला : कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कई छात्रों का हुआ कैंपस सेलेक्शन

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला महाविद्यालय में संचालित झारखंड सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत लरनेट स्किल लिमिटेड द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण में दो समूहों का कैंपस सेलेक्शन कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया. कैंपस सेलेक्शन के लिए "गुड वर्कर टीम फॉर प्लेसमेंट" नवीन कुमार और सत्यप्रकाश ने कंजेन्ट प्राइवेट लिमिटेड, टाटा एआईजी और एयरटेल में जॉब के लिए सेलेक्शन किया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-dashlakshana-dharma-festival-celebrated-with-reverence-in-devlatand-jain-temple/">चांडिल

: देवलटांड जैन मंदिर में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया दशलक्षण धर्म पर्व

इन छात्रों का हुआ सेलेक्शन

इसमें पीयूष कुमार, लक्ष्मी दत्ता, मिहिर भकत, मनोज कुमार सिंह, ऋषिकेश शाव, भगीरथ गोप, मोनिका सोरेन, दुलाल सोरेन, जीतू सोरेन और दुलाल हांसदा शामिल है. साथ ही साथ 25 प्रशिक्षु ने जॉब के लिए इच्छा जाहिर की. मौके पर प्रो. संदीप चंद्रा, लरनेट स्किल लिमिटेड के ऑपरेशन हेड विजय कुमार, को-ऑर्डिनेटर बिनीता साहू और ट्रेनर निरुपमा सिंह उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp