Manoharpur (Ajay singh) : मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) अस्पताल का एम्बुलेंस कभी भी ब्रेक डाउन हो सकता है. चूंकि मेंटेनेंस के अभाव में एम्बुलेंस स्वयं बीमार है, जिससे एम्बुलेंस एक ठेला गाड़ी में तब्दील होता जा रहा है. चिरिया सेल अस्पताल से रेफर बीमारग्रस्त मरीजों को जब बेहतर इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में लाया जाता है तो एम्बुलेंस के अचानक रुक जाने से कई बार एम्बुलेंस को धक्का व ठेलना पड़ता है. इससे आपात स्थिति में बीमारग्रस्त मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम सेल का यह बीमार एम्बुलेंस चिरिया (सेल) प्रबंधन की लचर और कुव्यवस्था को दर्शाता है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-three-police-stations-of-the-city-were-changed/">जमशेदपुर
: शहर के तीन थानेदार बदले गये [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : चिरिया सेल अस्पताल का एम्बुलेंस बना ठेला गाड़ी

Leave a Comment