Search

मनोहरपुर : संत अगस्तीन उच्च विद्यालय का वार्षिक समारोह आयोजित

Manoharpur (Ajay Singh) : संत अगस्तीन उच्च विद्यालय का वार्षिक समारोह शुक्रवार को विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग शामिल हुई. इनके अलावे मुखिया ज्योतिष ओड़ेया, विद्यालय के अध्यक्ष सह रेव एंजेल कंडुलना, रेव. प्रेमधान टोप्पो एवं विद्यालय के सचिव अरुण कुमार नाग भी समारोह में शामिल हुए. समारोह का शुभारम्भ सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-happiness-among-the-farmers-of-saranda-due-to-continuous-rain/">किरीबुरू

: निरंतर जारी वर्षा से सारंडा के किसानों में खुशी

सांस्कृतिक कार्यक्रम का अतिथियों ने की सराहना

[caption id="attachment_739698" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Manohapur-Augustin-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.[/caption] वहीं बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने काफी सराहना की. मुख्य अतिथि रंजित यादव ने स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. खेलकूद हो या पढ़ाई उसी अनुरूप आप सभी तैयारी करें, ताकी आप सभी अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें व राष्ट्र के विकास में अहम् योगदान दें सकें. इस मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रधान शिक्षक लिल्यानी देमता, प्रधान शिक्षक संजय डूंगडुंग, सहायक शिक्षक अयोध्या सिंह, सपन कुमार बोस, मंगल मसीह खाखा, बरदानी लुगून, अभिजीत नाग, ग्लोरिया जोजो, प्रेमीअनीता भुइयां, राजकिशोर महतो, अनमोल जोजो, थोमस लुगून, इरूश खाखा समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित थे. [caption id="attachment_739700" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Manohapur-Augustin-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वार्षिक समारोह में उपस्थित लोग.[/caption] इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-cattle-thieves-fled-leaving-the-car-after-villagers-made-noise/">चांडिल

: ग्रामीणों के शोर मचाए जाने के बाद कार छोड़ भागे मवेशी चोर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp