Manoharpur(Ajay Singh) : संत नरसिंह आश्रम में गुरुवार को दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक
अरविन्द कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बुलाई
गई. इसमें हर वर्ष की भांति दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया
गया. बैठक में समिति के सदस्यों को गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा दिया
गया. आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से नए समिति का पुनर्गठन किया
गया. इसके संरक्षक नागेश्वर राय, राजेश हरलालका, दिलीप अग्रवाल, राकेश गुप्ता, चंडी प्र.हरलालका, बसंत
हरलालका. सुनील साह बने.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-road-turns-into-swamp-villagers-of-sidho-kanhu-colony-stop-plying-of-vehicles/">चाकुलिया
: सड़क दलदल में तब्दील, सिद्धो-कान्हू कॉलोनी के ग्रामीणों ने वाहनों का परिचालन रोका संयोजक नंदलाल गुप्ता बने
समिति के अध्यक्ष
अरविन्द कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रजनीश साह,
प्रदीष मिश्रा, अर्जुन पोद्दार, बमबम साह, रमेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, राजू ठठेरा,सचिव प्रकाश लाल साह,सहसचिव सुमित साह, सौरभ साह, विजय सिंह, अमन साह, हर्षित राय, अमन गुप्ता, आकाश गुप्ता, सन्नी गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष राय, सहकोषाध्यक्ष रवि साह, शुभम पटेल को बनाया
गया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-hindi-day-celebrated-in-life-insurance-office/">चाईबासा
: जीवन बीमा कार्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस [wpse_comments_template]
Leave a Comment