Manoharpur (Ajay Singh) : जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर शुक्रवार को मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों का अनुपालन हेतु जन जागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने मनोहरपुर रेल पार्किंग व हाजरा परिसर स्थित टेंपो स्टैण्ड में टेंपो चालकों को सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा. वाहनों का इंश्योरेंस, फिटनेस, पॉल्यूशन (पीयूसी सर्टिफिकेट), रोड टैक्स आदि दुरुस्त रखने को कहा. उन्होंने कहा कि सख्ती के बावजूद भी आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. टेंपो चालक अपने वाहनों में ओवरलोड सवारी नहीं बैठाएं, अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/chatra-encounter-between-police-and-tpc-militants-commander-avasve-ganjhu-escapes/">Breaking
: चतरा में पुलिस और TPC उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, बच निकला कमांडर आक्रमण गंझू [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिये चलाया गया जागरुगता अभियान

Leave a Comment