Manoharpur : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने मनोहरपुर में कहा कि सिंहभूम जिला खेल व संस्कृति की राजधानी है. सोमवार को मनोहरपुर के गोपीपुर में कुड़मी समाज की ओर से युवा कुड़मी मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि कुड़मी समाज ने इस तरह का आयोजन कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का बड़ा काम किया है. समाज व अन्य समाज के लोगों को खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए काम करना होगा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करना होगा. इससे पूर्व फाइनल मुकाबले की टीमों से सुदेश व अन्य अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर फुटबॉल को किक मारकर फाइनल का शुभारंभ किया. इसे भी पढ़ें : रूपा">https://lagatar.in/cbi-is-investigating-whether-roopa-tirkey-was-threatened-or-not/">रूपा
तिर्की को धमकी मिली थी या नहीं, जांच में जुटी CBI फाइनल मुकाबले में पेनल्टी के जरिए बारंगा की टीम ने बड़पोस की टीम को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीमों को सुदेश महतो व अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इसके अलावे चतुर्थ स्थान पर आने वाले रेंगालबेड़ा और तीसरे स्थान पर आने वाले घाघरा की टीम को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. इससे पहले सुदेश महतो और ममता महतो समेत अन्य लोगों ने शहीद निर्मल महतो और भोला महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर आजसू के देवशरण भगत, शीतल ओहदार, सिद्धार्थ महतो, रामलाल मुंडा, संतोष महतो, मुरलीधर महतो, शशिभूषण महतो, राजबिहारी महतो, राजू सांडिल, संतोषी देवी, दिलीप महतो आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : गोपीपुर में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में बारंगा की टीम बनी विजेता

Leave a Comment