: कार्रवाई करने में सुस्ती दिखा रहे इओ को भाजपा नेता ने दी रिवाइटल की गोली
कार सेवकों व दानदाताओं का रहा सराहनीय योगदान
[caption id="attachment_740882" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोग.[/caption] इस कार्य में राउरकेला ओड़िशा की संस्था श्रीश्री शिव महिमा कांवरिया संघ से जुड़े कार सेवकों एवं दानदाताओं का सराहनीय योगदान रहा है. संस्था के संस्थापक सदस्य सह मुख्य संचालनकर्त्ता ईश्वरदास मित्तल ने कहा कि हमारी संस्था लोक कल्यान में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर एवं दिव्यांग शिविर लगाती है. इसमें हमारे कार सेवक बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते है. इसमें प्रमुख रूप से संस्था के संस्थापक व वरिष्ठ सदस्य नंदलाल साह, यदुनंदन साह उर्फ साधुजी, अर्जुन साह, कमल कौशल, आनंद अग्रवाल, विक्की सिंह, मोनु सिंह, सूरज मिश्रा, प्रताप सिंह, राजेश जायसवाल, रवी साव, पूजा यादव, राजेश रजक, महेश साहु, जोगेश्वर साह आदी कार सेवकों का अहम योगदान रहा. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-mla-held-a-meeting-to-celebrate-the-martyrdom-day-of-martyr-sabua-hansda/">चाकुलिया
: शहीद साबुआ हांसदा की शहादत दिवस मनाने को लेकर विधायक ने की बैठक [wpse_comments_template]
Leave a Comment