Manoharpur : आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर कोलेबीरा मुख्य मार्ग पर मोरंग में टाटा मैजिक सवारी गाड़ी और बाइक की भिड़ंत हो गई. इससे बाइक सवार अमित पाइक घायल हो गया. घटना शनिवार रात 8 बजे की है. ग्रामीणों की सहायता से घायल अमित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर भेजा गया. जानकारी के अनुसार बुरुइचिंदा निवासी अमित और लाधू एक्का बाइक से मोरंग जा रहे थे. मोरंग में विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक (जेएच06एम 2221) से टक्कर हो गई. दुर्घटना से अमित के सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी है. अमित को ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक वाहन से सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/drm-of-chakradharpur-will-inspect-tatanagar-asanbani-and-sini-stations-on-monday/">चक्रधरपुर
के डीआरएम सोमवार को टाटानगर, आसनबनी व सीनी स्टेशन का करेंगे निरीक्षण [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : सवारी गाड़ी मैजिक की टक्कर से बाइक सवार घायल, सिर में लगी चोट

Leave a Comment