Search

मनोहरपुर : बूथ संगठन को लेकर भाजपाइओं ने की बैठक

Manoharpur(Ajay Singh) : भारतीय जनता पार्टी मनोहरपुर मंडल के कार्यकर्ताओं की एक औपचारिक बैठक मंगलवार को हुई. इसमें "मेरा बूथ सबसे मजबूत" कार्यक्रम के तहत संगठन व पार्टी रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में एकजुटता व संगठनहीत में काम करने का उत्साह देखा गया. सभी ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को जिताने का संकल्प लिया. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर पार्टीहीत में काम करने की अपील की. साथ ही आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए उसी अनुरूप काम करने पर बल दिया गया. बैठक में शिवा बोदरा, शिवनाथ महतो, संजय सिंह, अमित कुमार डागा, आशीष महतो, प्रदीप कुमार मिश्रा, राकेश महतो,सुनील सिंह समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व् पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-new-statue-of-sido-kanhu-installed-mla-will-unveil-on-30th/">मुसाबनी

: सिदो-कान्हू की नई मूर्ति लगी, विधायक 30 को करेंगे अनावरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp