Manoharpur (Ajay singh) : मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत पोषक क्षेत्रों में शुक्रवार को देश की आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रखंडकर्मी व महिला समूहों के द्वारा घर-घर तिरंगा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने देश कि आजादी में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को नमन कर उन्हें याद किया.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : आरपीएफ ने गोइलकेरा रेलवे फाटक पर लोगों को किया जागरूक
इसके जरिए घर-घर तिरंगा लगाने व प्रखंड के सभी 15 पंचायतो में आगामी 13-15 अगस्त तक अमृत महोत्सव मनाने का आह्वान किया गया. वहीं महिलाओं ने घर-घर तिरंगा जन-जागरूकता अभियान के तहत मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत क्षेत्र व आस-पास के पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया साथ ही तिरंगे के प्रती लोगों को जागरुक किया. इस मौके पर मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया ज्योतिष ओड़ेया, पंचायत सचिव श्यामपद महतो, प्रखंडकर्मी व महिला समूह की प्रमुख एवं सक्रिय दर्जनों महिलाएं समेत पंचायत प्रतिनिधि इस अभियान में शामिल थी.