Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर विधायक सह मंत्री जोबा मांझी गुरुवार को एक दिवसीय दौरे के क्रम में मनोहरपुर वनविश्रामागार में थोड़ी देर के लिए रुकी. इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के बीआरपी-सीआरपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जोबा मांझी से मुलाकात की. इस दौरान जिला शिक्षा विभाग के द्वारा बीआरपी-सीआरपी कर्मियों का अगस्त माह के मानदेय में 50 फीसदी कटौती किए जाने पर विरोध जताया और मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-traffic-disrupted-due-to-the-collapse-of-the-main-road-of-kulitodang-the-chief-took-stock/">चक्रधरपुर
: कुलीतोड़ांग की मुख्य सड़क धंसने से आवागमन बाधित, मुखिया ने लिया जायजा स्पोट टेस्टिंग सही ढंग से नहीं किए जाने का आरोप
शिक्षाकर्मीयों का कहना था कि स्कूली छात्र छात्राओं का स्पोट टेस्टिंग सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किए जाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है. वहीं विभाग द्वारा लगाए गए इस आरोप को शिक्षाकर्मियों ने सरासर गलत बताया. इनका कहना था कि वे लोग लगातार फील्ड का निरीक्षण कर रहे है. किंतु तकनीकी समस्याओं के कारण विभागीय एैप में निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड नहीं हो पाया है. जिसकी जानकारी विभाग के भी सज्ञान में है. वहीं शिक्षाकर्मियों ने विभागीय इस फैसले के विरोध में आवाज बुलंद करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : तांतनगर:">https://lagatar.in/tantnagar-revenue-workers-of-manjhari-zone-did-work-by-wearing-black-badges/">तांतनगर:
मंझारी अंचल के राजस्वकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया काम मंत्री ने समाधान का दिलाया भरोसा
मंत्री जोबा मांझी ने शिक्षाकर्मियों को आश्वस्त करते हुए समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है. इस मौके पर शिक्षाकर्मी यशवंत कटियार, उमेश महंती, चंद्रशेखर चौधरी, आजाद कुमार, प्रदीप कुमार, सुभाष मंडल, सच्चिदानंद महंती, सचिन कुमार, ललित महतो, मकरध्वज महतो समेत शिक्षाकर्मी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment