Manoharpur (Ajay singh) : प्रखंड के रायकेरा पंचायत के कुंदीसाई गांव के दो वर्षीय शिशु अत्यंत केरकेट्टा को एक बैल ने मार कर जख्मी कर दिया. बच्चे को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक उक्त शिशु को सड़क पर छोड़कर उसकी मां अपने बैलों को चराने के लिए समीप के खेतों में ले जा रही थी. इस दौरान सड़क पर मौजूद उसके शिशु को बैल ने मार दिया. इससे वह घायल हो गया. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-pvunl-adopts-two-asiatic-lions/">रामगढ़
: PVUNL ने दो एशियाई शेरों को लिया गोद [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : सड़क पर बच्चे को बैल ने मार कर किया जख्मी

Leave a Comment