Manoharpur (Ajay singh) : बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर बुधवार को मनोहरपुर बाजार व आस-पास के क्षेत्रों में बकाया बिजली बिल के लिये अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 2 हजार से अधिक बिजली बकाया रखने वाले उपभोताओं से वसूली की गयी. इसे भी पढ़ें : मनरेगा">https://lagatar.in/congress-brought-mgnrega-modi-government-cut-the-budget-yet-it-is-the-life-saver-of-14-crore-workers-kharge/">मनरेगा
कांग्रेस लायी, मोदी सरकार ने बजट में कटौती की, फिर भी यह 14 करोड़ श्रमिकों की जीवनरक्षक : खड़गे अभियान में दोपहर तक बिजली विभाग ने लगभग 30 हजार रुपये वसूले और बकाया बिल नहीं जमा करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया. बिजली विभाग कर्मियों ने बताया कि बिजली बिल की वसूली को लेकर विभाग काफी गंभीर है. मौके पर विभाग की ओर से दिनेश लोहार, नारायण हो, अमित कुमार, पत्रस धनवार और सूरज कुमार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : बकाया बिजली बिल वसूली के लिये चलाया अभियान

Leave a Comment