Search

मनोहरपुर : कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा दंपति

Manoharpur(Ajay Singh) : बुधवार शाम मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग पर मनीपुर रेस्ट हाथी चेक नाका के पास एक महिंद्रा एसयूबी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार दंपति इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. पति-पत्नी को मामूली चोटें आई है. मिली जानकारी के अनुसार कार चालक एस महतो लोहनीपाड़ा जिला सुंदरगड़ उड़ीसा के रहने वाले है. दोनों एक शादी समारोह में शिरकत करने सोनुआ के बिनका गांव जा रहे थे. तभी मनोहरपुर हांथी चेक नाका के समीप मार्ग पर कार के सामने एक मवेशी आ गया. उसे बचाने के दौरान उनकी एसयूबी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. इससे उनके कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे भी पढ़ें :डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-ashtakoshi-plus-two-high-schools-incomplete-road-will-be-constructed/">डुमरिया

: अष्टकोशी प्लस टू हाईस्कूल की अधूरी सड़क का होगा निर्माण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp