Search

मनोहरपुर : नवदुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्रि पूजा का आयोजन

Manoharpur (Ajay Singh) : संत नरसिंह आश्रम नव दुर्गा मंदिर में आयोजित चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान की तैयारी को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. नवदुर्गा मंदिर समिति के सचिव राजेश हरलालका ने बताया कि 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि नवदुर्गा पूजा अनुष्ठान आयोजित किए जायेंगे. पूजा का प्रारंभ प्रतिपदा तिथि 22 मार्च दिन बुधवार से कलश घट स्थापन के उपरांत 30 मार्च नवमी तिथि यानी दिन गुरुवार को चैत्र नवरात्रि पूजा अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/MAA-DURGA-NAV-ROOP.jpg"

alt="" width="958" height="397" /> इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-without-sood-housing-colony-more-money-is-being-returned-entrepreneurs-are-not-taking-it/">आदित्यपुर

: बिना सूद हाउसिंग कॉलोनी के जमा पैसे लौटा रही जियाडा, नहीं ले रहे उद्यमी

पूजा अनुष्ठान कार्यक्रम इस प्रकार है

1. चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023 ) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना 2. चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023 ) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा 3. चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा 4. चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023 ) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा 5. चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023 ) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा 6. चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा 7. चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023 ) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्रि पूजा 8. चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023 ) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी 9. चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023 ) - नवमी तिथि, मां सिद्धिदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, रामनवमी. 10. चैत्र नवरात्रि 10वां दिन - 10वें दिन नवरात्रि व्रत का पारण किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp