Ganesh Singh
Manoharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग पर कमारबेड़ा के समीप तीखे मोड़ पर दो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में चार युवक घायल हो गए. इनमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक अन्य युवक आंशिक रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल चार युवकों को उपचार के लिए चिड़िया सेल अस्पताल के एंबुलेंस व सवारी टेम्पो के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया . प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
घायलों में 32 वर्षीय सुकराम भूमिज, 24 वर्षीय लक्ष्मीनारायण महतो (जराइकेला थाना क्षेत्र के ग्राम पारोडी), 20 वर्षीय सुनील गोप और आंशिक रूप से जख्मी 21 वर्षीय मुडू चंपिया मनोहरपुर प्रखंड के गुवा थाना क्षेत्र के ग्राम रोवाम के रहने वाले हैं. घटना शनिवार को लगभग दोपहर 2 बजे हुई जब तेज गति से बाइक पर दो युवक जराइकेला पारोडी से चिड़िया की ओर जा रहे थे. वहीं तेज गति से दूसरी बाइक पर सवार अन्य दो युवक रोवाम से मनोहरपुर की ओर आ रहा था. तभी मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर चिड़िया मुख्य मार्ग पर ग्राम कमारबेड़ा शिव मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो जाने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से और एक युवक आंशिक रूप से घायल हो गये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment