Manoharpu(Ajay Singh) : मनोहरपुर थाना में बुधवार रात को एक बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. लापता बच्चे का नाम कुणाल कुमार है.बच्चे की उम्र 19 वर्ष है. पिता का नाम प्रेमकुमार सिंह है. बच्चे की मानसिक स्थित ठीक नहीं है. परिजनों ने बताया कि उनका बच्चा बुधवार शाम छह बजे से लापता है. राउरकेला-चक्रधरपुर डेमो ट्रेन में बैठकर चक्रधरपुर की ओर चले जाने की सूचना मिली है. वहीं बच्चे की गुमशुदगी से घरवालों का बुरा हाल है. लोगों से बच्चे की सुचना मिलने पर इस नंबर पर सम्पर्क करने की अपील की गई है. संतोष गुप्ता - 9835348100, अजय प्रजापति - 8521512532, अनुराग - 7209341501. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-a-young-man-died-by-jumping-from-amainagar-subarnarekha-river-bridge/">घाटशिला
: अमाईनगर स्वर्णरेखा नदी पुल से युवक ने कूदकर दी जान [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : बच्चा लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

Leave a Comment