Search

मनोहरपुर : पागल युवक के खौफ से चिरिया वासी परेशान

Manoharpur (Ajay Singh) : चिरिया में एक पागल युवक कि कारस्तानी से चिरिया के लोग काफ़ी परेशान है. 30 वर्षीय पागल युवक  जितेंद्र दास चिरिया का रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से युवक पागलों वाली हरकत कर रहा है. राह चलते लोगों को गाली गलौज करने लग रहा है.  युवक के राह चलते लोगों को परेशान करना एवं राह चलती युवतियों को छेड़ना स्थानीय लोगों को भारी पड़ रहा है. इसके अलावा युवक वाहनो पर  ईंट पत्थर से मारकर वाहनों को भी क्षति पहुंचा रहा है. इससे स्थानीय लोग पागल युवक के हरकत से परेशान होकर चिरिया पुलिस से शिकायत की है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-139-meters-of-water-will-be-stored-in-gajiya-barrage-from-march-2023-trial-was-successful/">आदित्यपुर

: गजिया बराज में 2023 मार्च से 139 मीटर स्टोरेज किया जाएगा पानी, ट्रायल रहा सफल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp