Search

मनोहरपुर : मसीही समुदाय ने मनाया ईस्टर का त्योहार,पूर्वजों को किया याद

Manoharpur : प्रखंड में मसीही समुदाय का महान पर्व ईस्टर धूमधाम से सम्पन्न हुआ. शनिवार रात और रविवार सुबह अलग-अलग समय पर रोमन कैथलिक, सीएनआई, जीईएल चर्च में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रार्थना सभा, मिस्सा पूजा, संगीत जैसे कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ईस्टर त्योहार के साथ चल रहे पवित्र सप्ताह का समापन हुआ. चारबंदिया के रोमन कैथलिक संत जोसेफ चर्च में शनिवार देर रात और रविवार सुबह विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और यीशु के पुनर्जन्म का त्यौहार मनाया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-water-crisis-in-haludbani-even-after-complaint-bad-chappals-did-not-get-fixed/">जमशेदपुर

: हलुदबनी में जल संकट, शिकायत के बाद भी नहीं ठीक हुए खराब चापानल

मोमबत्ती, अगरबत्ती जलाया

दूसरी और जीईएल चर्च के अनुयायियों ने रविवार की सुबह पूर्वजो की कब्र पर मोमबत्ती, अगरबत्ती जलाया. पल्ली पुरोहित, ब्रदर, प्रचारक ने समुदाय के लोगों को प्रभु यीशु और ईस्टर की महत्ता के बारे में जानकारी दी. मौके पर फादर हलन, फादर जेम्स, सिस्टर जया, सिस्टर कामिला, सुशीला टोप्पो, जोसेफ खाखा, सुमन तिर्की समेत सिस्टर, ब्रदर व मसीही समुदाय के ग्रामीण उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp