Search

मनोहरपुर : कॉलेज जा रहे युवकों की 108 एम्बुलेंस से हुई टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Manoharpur : मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कमारबेड़ा के समीप दौतुम्बा गांव में सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में कॉलेज जा रहे युवक घायल हो गए. इसमे मौके पर ही मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल ही गया. उसे मनोहरपुर सीएचसी में प्राथिमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे में बाइक चालक दौतुम्बा निवासी सुमित दास (20) की मौत हो गई है, जबकि उसका साथी कमारबेड़ा निवासी आनंद गोप (17) गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में मनोहरपुर सीएचसी के 108 नंबर एम्बुलेंस के चालक एतवा उरांव ने बताया कि वह किसी मरीज को लाने के लिए कमारबेड़ा जा रहा था. [caption id="attachment_165700" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/MANOHARPUR-VAHAN-300x182.jpg"

alt="" width="300" height="182" /> दुर्घटनाग्रस्त 108 नंबर की एंबुलेंस.[/caption] इसे भी पढ़ें : रूपा">https://lagatar.in/cbi-is-investigating-whether-roopa-tirkey-was-threatened-or-not/">रूपा

तिर्की को धमकी मिली थी या नहीं, जांच में जुटी CBI
इसी दौरान कमारबेड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने एम्बुलेंस के बायीं ओर जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार सुमित की मौत हो गई, जबकि आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सुमित को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आनंद को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटनास्थल सुमित के घर से महज कुछ मीटर की दूरी पर है. घटना के बाद मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp