Search

मनोहरपुर: कांग्रेसियों ने ट्रेन ठहराव के लिए दिया धरना, डीआरएम के नाम सौंपा मांगपत्र

Manoharpur : मनोहरपुर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. मनोहरपुर से सुबह के समय टाटा, चक्रधरपुर आदि जगहों में जाने के लिए और शाम के समय लौटने के क्रम में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर मनोहरपुर व आंनदपुर कांग्रेस प्रखंड कमिटी के सदस्यों ने धरना दिया. मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप बरगद के पेड़ के नीचे धरना दिया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने रेलवे के ऊपर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने कहा कि मनोहरपुर, आंनदपुर, गोइलकेरा व सोनुआ गरीब आदिवासियों व मजदूरों का क्षेत्र है, गरीबी के कारण यहां के ज्यादातर बच्चे पैसे के अभाव में बाहर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. बच्चे रोजाना ट्रेन से ही सुबह शाम टाटा, चक्रधरपुर व चाईबासा से जाकर पढ़ाई करते हैं. वर्तमान में सुबह के समय ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण गरीब बच्चों की पढ़ाई में बाधा हो रही है. इसके अलावा रोजाना सैकड़ांे ग्रामीण स्वास्थ्य, कोर्ट, शिक्षा, समेत विभिन्न कार्याे के लिए टाटा, चक्रधरपुर व चाईबासा जाने के लिए ट्रेन पर ही निर्भर हैं. ट्रेन नहीं चलने से ग्रामीण को काफी समस्या हो रही है़. समय व साधन के अलावा आर्थिक स्थिति से भी जूझना पड़ रहा है. कांग्रेसियों ने एक सुर में मनोहरपुर में कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, टाटा-बिलासपुर, टाटा-इतवारी पैसेंजर, राउरकेला से टाटा के परिचालन करने की मांग की. इसके अलावा गोइलकेरा व सोनुआ में साउथ बिहार एक्सप्रेस और उत्कल ट्रेन के ठहराव की मांग की गई है. कांग्रेसियों ने कहा कि यदि रेलवे जल्द से जल्द ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं करती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी रेलवे की होगी.कांग्रेसियों ने मांगों को लेकर मनोहरपुर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, मनोहरपुर प्रखण्ड अध्यक्ष श्याम सुंदर पूर्ति, आंनदपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सन्नी लुगुन, अशर्फी राय, अरुण नाग, अशोक सिंह, बलेमा चाकी,पंचदेव चौधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp