Search

मनोहरपुर : हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश नहीं होगी कामयाब – अशोक वर्मा

Manoharpur : केंद्र सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश हो रही है, जो कामयाब नहीं होगी. वरिष्ठ झामुमो नेता अशोक वर्मा ने कहा कि यह स्वस्थ लोकतंत्र परंपरा का हनन है. यूपीए गठबंधन के तमाम विधायक हेमंत सोरेन के साथ है एवं उनके समर्थन में सभी विधायक एकजुट है. इससे विधायकों को तोड़ना मुश्किल होगा. चूंकि केंद्र सरकार राज्य में भी अपना सरकार बनाना चाहती है. इसलिए झारखंड राज्य बनने के 22 वर्ष बाद यह प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें केंद्र को सफलता नहीं मिलेगी. इस परिस्थिति को कैसे मात दिया जा सके इसके लिए वर्तमान शियासत को लेकर विधायकों के संग हेमंत का मंथन चल रहा है. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-kerukocha-shyamsundarpur-road-turns-into-potholes-accidents-are-happening/">चाकुलिया

: केरुकोचा-श्यामसुंदरपुर सड़क गड्ढों में तब्दील, हो रही दुर्घटनाएं 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp