Search

मनोहरपुर : ठेका श्रमिकों ने निकाला मौन जुलूस, तोड़ी चुप्पी और करने लगे नारेबाजी

Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया (सेल) के ठेका श्रमिकों ने शुक्रवार को मौन जुलूस निकाला. इसके साथ ही अपनी 19 सूत्री प्रस्तावित मांगों के समर्थन में सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इसका नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता विजय भेंगरा एवं धनिराम अंगरीया ने कहा कि अपनी मांगो को लेकर सेल प्रबंधन को पूर्व में ही ज्ञापन दिया गया था, परन्तु सेल प्रबंधन व ठेका प्रबंधन दोनों की आपसी मिलीभगत से ठेका मजदूरों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-former-mla-kunal-shadangi-met-sabar-student-damini/">चाकुलिया

: सबर छात्रा दामिनी से मिले पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी

आर-पार की लड़ाई के मूड मजदूर

अब मजदूरों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. सभी ठेका मजदूर अब सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. यदि समय रहते सेल प्रबंधन उनकी जायज मांगो को नहीं मानती है तो निश्चित सभी ठेका मजदूर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इसकी सारी जवाबदेही सेल प्रबंधन की होगी. इस मौके पर मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिड़िया सेल ठेका श्रमिक संघ के नेता विजय भेंगरा, धनिराम अंगरीया, लाल समद, चरकु पान, श्याम दास, मनी बरजो, बिधू चंपीया, दीपक भुइयां, निरोध नायक समेत सैकड़ों की संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp