Search

मनोहरपुर : बाढ़ से ढिपा, राईडीह पंचायत के दर्जनों गांव का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूटा

Manoharpur (Ajay Singh):  चक्रवाती तूफ़ान से हो रहे लगातार बारिश से प्रलंयकारी बाढ़ के तांडव से लोग परेशान हैं. घाघरा नाला का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी पुलिया से उपर बह रहा है. जिससे घाघरा पुलिया बाढ़ में समा गया है. जिससे ढिपा एवं राईडीह पंचायत के दर्जनो गांव के लोगों का आवगमन पूरी तरह बाधित हो गया है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-due-to-rain-the-work-of-the-court-was-interrupted-due-to-water-logging-at-the-main-gate/">सरायकेला

: बारिश के कारण न्यायालय का कार्य हुआ बाधित, मेन गेट पर जलजमाव होने से हुई परेशानी

जान हथेली में लेकर पुलिया पार कर रहे लोग

इसके चलते लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. वहीं कुछ लोग जानजोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे है. चूंकि जरा सी भी असावधानी हुई तो जीवन ख़तरे में पड़ सकता है. बावजूद कुछ लोग जान हथेली में लेकर पुलिया पार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:राजनगर:">https://lagatar.in/rajnagar-life-disrupted-due-to-continuous-rain-traffic-disrupted-on-many-routes/">राजनगर:

 निरंतर बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, कई मार्गों पर आवागमन बाधित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp