: माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन तीन फरवरी से लौह अयस्क ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए ठप करेगा मौके पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच वॉलीबॉल सेट, छात्र- छात्राओं के बीच बैग, जूता, कॉपी, किताब, सोलर लाइट, पानी टंकी, रेडियो, कंबल, मच्छरदानी आदि सामग्रियों का वितरण किया. मौके पर डीएसपी दाऊद कीडो, सहायक समादेष्टा वेणु बाबू सुंनापु, थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज समेत काफी संख्या में जवान और ग्रामीण मौजूद थे.
मनोहरपुर : जराइकेला और दीघा में सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच सामग्री का किया वितरण
Manoharpur : जराइकेला स्थित स्कूल मैदान में सीआरपीएफ 174 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बटालियन के समादेष्टा संजय कुमार सिंह ने कहा कि गलत रास्ते पर भटके हुए युवक व युवतियां सरकार की मुख्य मुख्यधारा से जुड़ें. सरकार उनकी हर समस्या का सामाधन करेगी. सीआरपीएफ व जिला पुलिस ग्रामीणों को हर संभव मदद करेगी. सीआरपीएफ व जिला पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा व सेवा के लिए सदैव तत्पर है. इसके अलावा ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं में हो रही समस्याओं को भी हम जिला स्तर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. बेहतर समाज के निर्माण में शिक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक होने के साथ-साथ अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-mining-area-truck-owner-association-will-stop-iron-ore-transportation-indefinitely-from-february-3/">किरीबुरु
: माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन तीन फरवरी से लौह अयस्क ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए ठप करेगा मौके पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच वॉलीबॉल सेट, छात्र- छात्राओं के बीच बैग, जूता, कॉपी, किताब, सोलर लाइट, पानी टंकी, रेडियो, कंबल, मच्छरदानी आदि सामग्रियों का वितरण किया. मौके पर डीएसपी दाऊद कीडो, सहायक समादेष्टा वेणु बाबू सुंनापु, थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज समेत काफी संख्या में जवान और ग्रामीण मौजूद थे.
: माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन तीन फरवरी से लौह अयस्क ढुलाई अनिश्चितकाल के लिए ठप करेगा मौके पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच वॉलीबॉल सेट, छात्र- छात्राओं के बीच बैग, जूता, कॉपी, किताब, सोलर लाइट, पानी टंकी, रेडियो, कंबल, मच्छरदानी आदि सामग्रियों का वितरण किया. मौके पर डीएसपी दाऊद कीडो, सहायक समादेष्टा वेणु बाबू सुंनापु, थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज समेत काफी संख्या में जवान और ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Comment