Manoharpur (Ajay singh) : आनंदपुर थाना क्षेत्र के सिदुवा बाजार जोजो टोला में गुरुवार को एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान आनंदपुर, भालडुंगरी प्रेमनगर के रहने वाले अरविंद मिंज के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस को संदेह है कि धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या कहीं और कर सड़क किनारे रख दिया गया है. क्योंकि युवक के दोनों हाथ आगे की ओर एक गमछे से बंधे हुए हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-free-competitive-examination-is-being-prepared-for-students-in-kolhan-university/">जमशेदपुर
: कोल्हान विवि में छात्रों को नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की कराई जा रही है तैयारी वहीं, आनंदपुर पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को लेकर अज्ञात हत्यारे पर मामला दर्ज करते हुए अग्रेतर कारवाई व छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-compassionate-committee-approved-job-offer-to-37-persons/">धनबाद
: अनुकंपा समिति ने दी 37 व्यक्तियों को नौकरी के प्रस्ताव को मंजूरी [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : आनंदपुर-सिदुवा सड़क किनारे मिला प्रेमनगर के युवक का शव

Leave a Comment