Search

मनोहरपुर : तीन दिनों से लापता महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचपहिया गांव से पिछले तीन दिनों से लापता महिला का शव गुरुवार को पुलिस ने तोरमुंडा के समीप नाले से बरामद किया है. मृतक 40 वर्षीय महिला का नाम रोइतु तिरिया है. पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला के परिजनों ने बताया कि रोइतु सोमवार से लापता थी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-chhau-dance-organized-by-jharkhand-development-council-in-udtand/">चांडिल

: उदाटांड़ में झारखंड विकास परिषद के द्वारा छऊ नृत्य का हुआ आयोजन
गुरुवार को तोरमुंडा नाला के समीप कुछ ग्रामीणों ने महिला का शव देख कर पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. उसे मिर्गी की बीमारी भी थी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि नाले के समीप मिर्गी का दौरा पड़ने पर महिला नाले में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस हर बिंदुओं पर गौर कर जांच कर रही है. इस मामले में जराइकेला थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp