Search

मनोहरपुर : समाज सेवी शकलदीप यादव का निधन, शोक की लहर

Manoharpur(Ajay Singh ) : मनोहरपुर के जाने माने समाज सेवी शकलदीप यादव का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने अंतिम सांस अपने निवास स्थान पर ली. उनकी मौत की खबर से मनोहरपुर में शोक की लहर छा गई. विदित हो कि समाज सेवी शकलदीप यादव कुछ दिनों से अस्वस्थ थें. उनके आकस्मिक निधन से मनोहरपुर शहर में शोक व्याप्त है. शकलदीप यादव की सभी समाज में अच्छी पैठ थी. वे सभी के हीत एवं सभी के सुख दुख में सदैव खड़े रहते थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-water-level-of-chandil-dam-decreased-by-15-cm-overnight-to-reach-181-50-meters/">चांडिल

: रात भर में 15 सेंमी घटकर 181.50 मीटर पर पहुंचा चांडिल डैम का जलस्तर

मिलनसार व्यक्ति थे

समाज में एक  अच्छे समाजसेवी के साथ वे एक सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे.उनके निधन से यादव समाज समेत मनोहरपुर शहर के सभी समाज के लोग काफी आहत है. वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा एवं जेएमएम नेता अशोक वर्मा ने कहा कि समाजहीत में अकस्मात उनका चले जाना अपूर्णीय क्षती है. उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर तीन बजे मनोहरपुर स्थित कोयल नदी संगम तट शमसान घाट पर किया जाएगा. इसकी जानकारी उनके ज्येष्ठ पुत्र जेएमएम नेता श्रवण यादव ने दी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-uproar-in-chamber-of-commerces-agm-members-thrown-out/">चाईबासा

: चैम्बर ऑफ कॉमर्स के एजीएम में हंगामा, सदस्यों को निकाला बाहर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp