Ganesh Kumar
Manoharpur : मनोहरपुर वन विश्रामगार में बुधवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखड अध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का चयन किया गया. साथ ही जल, जंगल और जमीन आंदोलन के प्रणेता देवेंद्र माझी का शहादत दिवस 14 अक्टूबर को गोइलकेरा हाट मैदान में मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई. प्रखंड अध्यक्ष ने शहीद देवेंद्र मांझी की श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया. बैठक में झामुमो नेता अशोक वर्मा, पंकज महतो, बंधना उरांव, किशोर कुमार खलखो, अजहर अली, विनोद सिंह, चंचल रवानी, सुरेश बेसरा, अमर महतो, संतोष पांडे, इंदु हेम्ब्रोम, रामसिंह हेम्ब्रोम, मुकेश रजक सहित अन्य उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment