Search

मनोहरपुर : रायकेरा विशेश्वर महादेव मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव पर जुटे श्रद्धालु

Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड के रायकेरा में विशेश्वर महादेव मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव धूमधाम के साथ सोमवार को मनाया गया. समारोह की शुरुआत महिलाओं ने कलश यात्रा के साथ किया.इस दौरान गांव की महिलाओं कलश में जल लेकर पूरे गांव का भ्रमण कर शिव मंदिर तक पहुची. इसके बाद सनातन रीति रिवाज से मंदिर में पूजा किया गया.पूजा व हवन बनारस से आये पंडितो द्वारा किया गया.मौके पर दिन भर भोग का वितरण किया गया. शाम के वक़्त अखंड कीर्तन का आयोजन भी किया गया. मौके पर पंकज महतो, रवि महतो, कैलाश महतो, रविन्द्र कालिंदी, राजेश महतो, केशवती देवी, अनिता देवी, जयंती महतो, गोकुल चन्द्र महतो, वनमाली कलन्दी, राकेश समद, धर्मेन्द्र गोप समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-pump-sets-and-pipes-were-distributed-among-the-farmers-of-different-villages/">मनोहरपुर

: विभिन्न गांव के कृषकों के बीच पंप सेट व पाइप का वितरण किया गया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp