Search

मनोहरपुर : दुर्गा महाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर दी पुष्पांजलि, पंडालो में उमड़ी महिलाओं की भीड़

Manoharpur (Ajay Singh): मनोहरपुर नगर, अंचल व आसपास के क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर भारी उत्साह है. आज दुर्गा महाष्टमी पर श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं का सुबह से ही मनोहरपुर, आनंदपुर, चिरिया, छोटानागरा एवं ज़रायकेला अवस्थित दुर्गापूजा पंडालो में तांता लगा लगा रहा. महाष्टमी पर महागौरी की पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि दी गई. श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना की. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-5000-looted-by-attacking-with-stone-in-birsanagar/">जमशेदपुर

: बिरसानगर में पत्थर से हमला कर 5000 रुपये लूटा

ढाक बाजा, चंडी पाठ व मधुर भजन से वातावरण भक्तिमय

विदित हो कि कोविड-19 संक्रमण के चलते विगत दो वर्षों से दुर्गापूजा फीका रहा था. इस वर्ष पूरे देश भर में भव्य तरीक़े से आदिशक्ति मां दुर्गा कि पूजा अर्चना हो रही है. विशेषकर बच्चों में काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है. दुर्गा पूजा पंडालो में ढाक बाजा, चंडी पाठ एवं मधुर भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-first-match-of-isl-in-the-city-on-october-11-long-queue-for-tickets-at-jrd/">जमशेदपुर:

आईएसएल का शहर में पहला मैच 11 अक्टूबर को, जेआरडी में टिकट के लिये लगी लंबी लाइन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp