Search

मनोहरपुर : चचेरी भाभी को डायन बताकर हत्या करने का आरोपी देवर गिरफ्तार

Chaibasa/Manoharpur : मनोहरपुर के सारंडा अंतर्गत जराइकेला थाना क्षेत्र के नयागांव में डायन-बिसाही के आरोप में विधवा महिला दियु बोदरा (35 वर्ष) की हत्या के आरोपी कानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया है. उक्त जानकारी मनोहरपुर के डीएसपी दाउद किडो ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि मृतक महिला आरोपी की रिश्ते में चचेरी भाभी लगती है. आरोपी के पास काफी जमीन है. मृतका के पास कम जमीन है. इधर आरोपी के परिवार में 6 साल में 6 सदस्य की बीमारी व अन्य कारणों से मौत हो गई. इससे कानू को लगा कि दियु उनलोगों की जमीन हड़पने के लिए जादू-टोना कर रही है. इस कारण उसके परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई है. वर्तमान में उसकी भाभी को भी बीमार कर चुकी थी. इसी बात पर उसने दियु की हत्या की योजना बनाई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-dead-body-of-the-martyrs-bodyguards-of-the-former-mla-was-lying-on-the-spot-overnight-police-arrived-in-the-morning/">चाईबासा

: पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस
दो जनवरी को तड़के कानू मौका पाकर दियु के घर गया. उस वक्त दियु का बेटा और बेटी घर पर नहीं थे. उसने आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और दियु को पानी लाने को बोला. पानी लाने के बाद दियु घर के चूल्हे के पास बैठ गई. पानी पीकर उसने पीछे से दियु के सिर पर टांगी से दो वार कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद कानू ने दियु के शव को घसीटकर नयागांव रोड पर झाड़ियों के बीच एक सूखे नाले में फेंक दिया और टांगी को खेत के बगल में फेंक दिया. मंगलवार को डीएसपी दाउद किडो, पुलिस निरीक्षक फागु होरो, थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज दलबल के साथ मौके पर जाकर मृतका का शव और हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp