: सारंडा के दिघा में पेंशन शिविर आयोजित
8 जुलाई को तांतनगर में आयोजित होगा शिविर
[caption id="attachment_690328" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> दिव्यांगता जांच के लिए उमड़ी लोगों की भीड़.[/caption] विदित हो कि उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर 8 को तांतनगर, 11 को जगन्नाथपुर, 12 को मझगांव, 13 को गोइलकेरा, 14 को सदर अस्पताल चाईबासा-नेत्र विभाग, 15 को मंझारी, 18 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोवामुंडी एवं 20 जुलाई को झींकपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जाना निर्धारित है. उक्त शिविर के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं को अपने अपने क्षेत्र में लाभुकों की सूची शिविर आयोजन के पूर्व तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment